सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती को अपनाने का मेरा एक ही मकसद है पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करना है आने वाली पीढ़ी को जहर मुक्त करना है अपनी मिट्टी को जहर मुक्त बनाना है जल को भी प्रदूषण मुक्त करना है क्योंकि हमने इतने ज्यादा केमिकल का प्रयोग किया है जिसके कारण हमारे जलवायु मिट्टी बहुत ज्यादा मात्रा में प्रदूषित हो गए हैं अगर आने वाली पीढ़ी को बचाना है तो प्राकृतिक खेती को जरूर अपनाना है
Instagram I'd https://www.instagram.com/spnfnikiaman/profilecard/?igsh=MXRja3pyZWJ3ZzR3OA==