SPNF Youngest Farmer Nikita Choudhary vlogs

सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती को अपनाने का मेरा एक ही मकसद है पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करना है आने वाली पीढ़ी को जहर मुक्त करना है अपनी मिट्टी को जहर मुक्त बनाना है जल को भी प्रदूषण मुक्त करना है क्योंकि हमने इतने ज्यादा केमिकल का प्रयोग किया है जिसके कारण हमारे जलवायु मिट्टी बहुत ज्यादा मात्रा में प्रदूषित हो गए हैं अगर आने वाली पीढ़ी को बचाना है तो प्राकृतिक खेती को जरूर अपनाना है
Instagram I'd https://www.instagram.com/spnfnikiaman/profilecard/?igsh=MXRja3pyZWJ3ZzR3OA==