ज्योतिष और अध्यात्म

आप सभी दोस्तों को मेरा प्रणाम । हमारे इस चैनल मे आपको ग्रह,नक्षत्र के बारे मे जानकारी ओर उस से बनने वाले योग ओर दुर्योग के बारे मे बताने का प्रयास किआ जायेगा । हम नहीं चाहते की कोई भी जो भी हमसे जुड़े वो कोई डर या भ्रम मे रहे । साधारण भाषा जिसके द्वारा हम सब आसानी से समझ सके उसी का प्रयोग करने की कोशिस रहेगी। यह ज्ञान जो हमारे पूर्वजो ने हम सबको समान रूप मे दिआ उसका ज्ञान हम सबको हो ।हमारी यही कोशिस रहेगी। ग्रह,नक्षत्र या अपनी जन्म पत्री हम लोगो के जीवन का वो आईना होता है जिसका अगर कुछ ज्ञान भी हमलोगो को हो ओर उसी को समझ कर कुछ थोड़ा सा परिवर्तन हम लोग अपनी दैनिक दिनचर्या मे अगर कर लेते है तो बहुत से दुर्योगो से हम सबका बचाव हो सकता है।यह बात सही है की प्रारब्द के भोग तो भोगने ही पड़ेंगे लेकीन उपाय उन्ही भोगो को भोगने की शक्ति भी हम लोगो को प्रदान करती है।जो की हम लोग दिनचर्या मे बदलाव,मंत्र जप,ओर दान से आसानी से कर सकते है।सबका कल्याण हो ओर सब मानसिक ओर शारीरिक तौर पर स्वस्थ हो ऐसी ही माँ अम्बे से प्रार्थना करते है।🙏