आप सभी का शिशु यात्रा में स्वागत है ।
शिशु यात्रा एक ऐसा platform है जहां हम शिशु के जन्म से लेकर उसके बढ़ते हुए विभिन्न अवस्थाओं के बारे में जानेंगे शिशु यात्रा का मुख्य उद्देश्य एक स्वस्थ मानव का निर्माण करना है
विश्व स्वास्थ्य संगणन के अनुसार वहीं व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ कहलाता है जो ना केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ हो ब्लकि मानसिक रूप से, भावनात्मक रूप से,आध्यात्मिक रुप से भी स्वस्थ हो
आज बदलते हुए परिवेश में किस तरह से हम इन सभी रूपों में अपने बच्चों की परवरिश कर सकते हैं व पूर्ण रूप से एक स्वस्थ मानव का निर्माण कर सकते हैं।
और ये सब हम जानेंगे different activities के जरिए
Activities for pregnancy period
Activities for newborn child
Activities for growing baby
Activities for young kid's
Activities for parents also