Sai krishi samadhan motivation

मेरे चैनल पे आपका स्वागत है


यह चैनल किसानों को किसानों की बात बहुचाने के लिए बनाया गया हमारा देश कृषि प्रधान देश है जिसमे 70% कृषि किया जाता है जिसमे एक किसान बहुत उत्पादन लेता है वही एक किसान बहुत कम ऐसा क्यू एक किसान कृषि कर सभी शौक पूरा कर रहा है तो एक किसान आत्महत्या इसी कारण हम ने सोचा जो अच्छे सफल किसान है जो जिस पद्धति से कृषि करते है वैसे ही हम उनकी बाते या पद्धति को सभी किसानों तक पहुंचाए ताकी सभी किसान खुश हाल किसान बन जाए।


हमारा उद्देश्य नया पद्धति से कृषि हो कम लागत में हो और ज्यादा उत्पादन जिससे हर किसान सफल और समृद्ध हो। जय जवान जय किसान देश हमारा है महान