स्वागत है आपका इस स्वदेशी आहार चेनल पर
मेरा नाम अभिषेक चौधरी है और मैं हिमाचल प्रदेश से हूँ
श्री राजीव दीक्षित जी की कृपा से मैने इस स्वदेशी आहार चेनल की शुरूआत की है तो मै 2023 सें राजीव दीक्षित जी के विचारों का अपने जीवन में धीरे-धीरे पालन कर रहा हुं इसलीए इस चेनल के माध्यम से मेरे साथ आप भी स्वदेशी को अपनाए और रोग मुक्त रहें तो एसे ही हंम सब मिलकर राजीव दीक्षित जी और उन महान क्रातिकारियों का सपना पूरा करेंगे तो आओ हम सब स्वदेशी अपनाएं भारत माता की जय 🇮🇳