@Knowledge official 💥

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम ओमप्रकाश शुक्ला है और में वर्तमान में ब्लॉक पलेरा जिला टीकमगढ़ में विकासखंड समन्वयक के पद पर कार्यरत हूं l आप सभी को इस चैनल के माध्यम से पोषण ट्रैकर एप की संपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी l पोषण ट्रैकर एप के अलावा कंप्यूटर कोर्सेस तथा कंप्यूटर में कार्य कैसे करते है ये सभी वीडियो भी देखने को मिलेंगे l मुझे कंप्यूटर के क्षेत्र में 5 साल का टीचिंग का अनुभव है l ऐसी उम्मीद है आप सभी से की आप सभी का सपोर्ट बना रहेगा l