हेल्लो दोस्तों मैं अर्नब, कोलकाता से हूँ, हिंदी में थोडा कच्चा हूँ पर मैं अपना बेस्ट प्रयास करता हूँ के आपके पास हिंदी में जिन्दगी इजी करने वाला और मजेदार कुछ टिप्स और टिप्स आपके सामने लाने की. मैं कुछ अलग चीजे आपके सामने लाने की चेष्टा करता हूँ. जो आप की कुछ काम में आ सके. अभी तो सिर्फ टेक्नोलॉजी के ऊपर ही विडिओ बना रहा हूँ, पर बाद में और बोहोत सारे विषय पर भी वीडियो बनाने की इच्छा हे! मैं पेशा से एक टीचर हूँ, पर टेक्नोलॉजी और वीडियो बनाना मुझे अच्छा लगता हे तो हॉबी के लिए ये करता हूँ. तो हमारे साथ दोस्ती करेंगे ना? मुझे आप की सपोर्ट, कमेंट की जरुरत हे ताके मैं खुदको बेहतर कर सकू. तो दोस्तों फ्री पे हमारा चैनल हिंदी टिप्स एंड ट्रिक्स कों सब्सक्राइब करे, हमारे दोस्त बने, इस परिबार की सदस्सा बने और हमारे साथ बने रहे :) लव यू आल :)
Hello friends, I'm Arnab, from Kolkata, a little slow in Hindi but I try my best to make tips and tricks videos (for now on tech) in Hindi which could make life a bit easier and which could provide you a bit of happiness to experience.