KEY CONCEPTS

नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत है आपके चैनल Key Concepts में,इस चैनल के माध्यम से मेरा उद्देश्य है कि Youtube Shorts के जरिये Exam में पूछे जाने वाले ऐसे facts पर आपका ध्यान आकर्षित करूँ, जिससे वनडे एग्जाम तथा आयोग के Pre परीक्षा में directly प्रश्न पूछे जाते हैं। ये जानकारी आपको mains में बेहतर answer writing में भी मदद करेगी।उम्मीद करता हूं कि, मेरा यह प्रयास परीक्षा उपयोगी जानकारी को एकत्र करने और दोहराने में आपकी मदद करेगा। मैं आपके उज्ज्वल भविष्य और स्वर्णिम सफलता की कामना करता हूं।
धन्यवाद!
शाही सर (आज़मगढ़)