उत्तराखंड राज्य जो कि देव भूमि के नाम से जाना जाता है।यहां की संस्कति अपनी एक अलग पहचान बनती है। इसी देव भूमि की संस्कृति और यहां के रीति रिवाजों की एक झलक में आप सब लोगों तक लेकर आना चाहता हूं। इसमें अपना प्यार दें और इसस भूमि को समझे ये हमें बहुत कुछ सिखाती है।