Sai kathayein

नमस्कार दोस्तों
                 मैं ऊषा कुशवाहा अपनी इस चैनल 'साई कथाएं' में आपका स्वागत करती हूं। मैं झारखंड राज्य के एक शहर जमशेदपुर में रहती हूं। शिरडी साई की कृपा से मुझे साईनाथ से लगाव है। भक्त होना बहुत बड़ी बात है बस श्रीसाई इस लगाव को ही अंतिम सांस तक बनाये रखें यही प्रार्थना है। मुझे पढ़ने का शौक है इसलिए मैं 'श्री साई सत्चरित्र, के साथ ही उनसे जुड़ी अन्य साहित्य भी पढ़ती रहती हूं। श्री साई ने मुझसे भी एक पुस्तक 'कलयुग में आये साई' लिखवाने का सौभाग्य प्रदान किया है। जो एमेजॉन पर उपलब्ध है। इस चैनल पर मैं इन्ही पुस्तकों के पाठ, कुछ अपनी अनुभव तथा कुछ स्वयं की लिखी लेख तो सुनाऊंगी ही साथ ही कुछ अपनी तथा कुछ अन्य साई भक्तों द्वारा बताई या फिर पढ़ी गई Sai Experience यानी शिरडी साई बाबा से प्राप्त अनुभवों को भी सुनाऊंगी। कहने का अर्थ इस चैनल पर जो भी वीडियो पोस्ट करुंगी वह सभी शिरडी साई बाबा से संबंधित ही होंगे। आशा है आप सबों का प्यार और आशीर्वाद अवश्य मिलेगा तो कृप्या चैनल को सबस्क्राइब कर मुझे सपोर्ट करें। साई राम🙏