BSEB EXPERT

BSEB EXPERT में आपका स्वागत है ! इस CHANNEL के द्वारा हिन्दी माध्यम के विधार्थी को ENGLISH MEDIUM से जोड़ते हुए LOCAL (स्थानिक ) भाषा में शिक्षा देने का प्रयास किया जायगा ! इसके माध्यम से विधार्थी को समझाने पर जोर दिया जाता है न की रटने पर I बच्चे मोबाईल का प्रयोग शिक्षा ग्रहण करने में करे इसमें एक छोटा सा प्रयास है !

इसके माध्यम से मुक्त और गुणवतापूर्ण (FREE AND QUALITY EDUCATION ) शिक्षा देने का हर संभव प्रयास किया जायगा !