National Live Now (latest news today)

दीप्ति सिंह एकेडमी द्वारा मध्य प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए, विशेष रूप से मध्य प्रदेश सिविल सेवा परीक्षार्थियों के लिए यह यूट्यूब चैनल प्रारंभ किया गया है। इस नये चैनल पर 𝗠𝗣𝗣𝗦𝗖 परीक्षा की तैयारी से संबंधित विषयों की क्लासेस एवं ज्ञानवर्धक कक्षाएँ प्रसारित किए जाने की योजना है।
इस चैनल पर विद्यार्थियों को संबंधित परीक्षा के तहत प्रारंभिक व मुख्य चरण की परीक्षाओं की तैयारी करने के मूलभूत तरीकों से लेकर विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों की विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्या /हल करने की कक्षाएँ देखने को मिलेगी।
𝗠𝗣𝗣𝗦𝗖 परीक्षार्थियों के लिए दीप्ति सिंह एकेडमी द्वारा शुरू किए गए इस विशेष यूट्यूब चैनल का उद्देश्य परीक्षा की तैयारी से जुड़ी प्रत्येक महत्त्वपूर्ण पाठ्यसामग्री अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध करवाना है ताकि उन्हें अपनी तैयारी के लिए विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर जाने की आवश्यकता महसूस न हो।
आप सभी सिविल सेवा परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि 𝗠𝗣𝗣𝗦𝗖 DSA के इस यूट्यूब चैनल को 𝗦𝘂𝗯𝘀𝗰𝗿𝗶𝗯𝗲 कर अपनी तैयारी को और अधिक दमदार व विश्वसनीय बनाएँ।

Contact No. 9522237038, 9522289894, 9522289892, 8319765162