जिस सनातन ज्ञान (वेद, पुराण, उपनिषद, गीता इत्यादि) के विपुल भंडार को हम भारतीय शीघ्रता से भूलते जा रहे हैं उसे नवजीवन देने का एक छोटा सा प्रयत्न करने की भगवत प्रेरणा से उत्साहित और आशान्वित होकर इस चैनल का निर्माण किया गया है।
श्रवण माध्यम भी प्राचीनकाल से ज्ञान प्राप्त करने का माध्यम रहा है।
अतएव वर्तमान समय की त्वरित जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए समस्त भारतीय मनीषा को आपके सम्मुख यथारूप रखने में हम गर्व और आनंद का अनुभव कर रहे हैं।
आशा करते हैं कि आपका यथायोग्य सहयोग और मार्गदर्शन हमें प्राप्त होता रहेगा।
आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में अथवा निम्नांकित ईमेल पर भेज सकते हैं।
[email protected]
उत्तिष्ठ भारत!
हरिः ॐ तत्सत्
🙏