🙏मेरे प्यारे भाइयों एवं साथियों , नमस्कार🙏
आप सभी मित्रों और भाइयों को Ravinandan study centre परिवार में शामिल होने के लिए दिल से बहुत - बहुत अभिनंदन करता हूँ । यह Ravinandan study centre चैनल लगातार यह प्रयास कर रहा है कि आपको बोर्ड परीक्षा में एक सफल STUDENTS बनाया जाए , मैं आशा करता हूँ कि मेरा यह प्रयास आप सभी के जीवन में एक महत्वपूर्ण बदलाव लाएगा । आपके प्यार और विश्वास को ही मैं अपनी ताकत मानता हूँ ।।
चाहे जितनी भी कठिनाइयां आए, मैं हमेशा आपके साथ खड़ा रहूँगा । मैं आपको कभी हार मानने नहीं दूंगा। एक बात जरूर याद रखिए,कि '' सूरज की तरह चमकने के लिए सूरज की तरह जलना भी जरूरी होता है"। यह जो हालात आज है कल नहीं रहेंगे। इसलिए परिश्रम को जारी रखिए। वक्त ही तो है बदल ही जाएगा। सिर्फ अपने आप पर भरोसा रखिये । धन्यबाद
आप सभी का अपना चैनल Ravinandan study centre| Amit sir
@Ravinandan_study_centre
🔵 Our Features ⬇️
🔴 Daily Live Class
🔴 Recorded Class
🔴 PDF Notes
🔴 Daily practice Paper
❣️Thanks you