I'm a small farmer and my choice is farming
हमारा प्रयास है की खेती में लागत घटे और किसानों की आय बढ़े। बहुत से किसान आधुनिक तकनीक और जैविक तरीकों को अपनाकर खेती को लाभकारी बना रहें हैं देशी किसान भरत चैनल में हम आपको देशी और आसान विधी से खेती कैसे हो सकती है इस बारे में बताने का पूरा प्रयास करेंगे ।
सब से हमारा अनुरोध है की आप नई तकनीकों का प्रयोग करते हुए जैविक खेती या समेकित खेती को अपनाएं ताकी आपके लिए भी खेती लाभकारी बने और हमारे देश के सभी आमजन को जहर मुक्त शुद्ध अनाज मिले।
हम वही दिखाएंगे जो खेत में हमे रिजल्ट मिलेगा ।