Hello guys,
My work my medical professional.
हमारे यूट्यूब चैनल टीवी सोहैल में आप सबका स्वागत हैं।
मेरे चैनल पर आप लोगों के लिए प्रैक्टिकल वीडियो पैरामेडिकल, स्टूडेंट्स नर्स,Unqualified Doctors,और स्वास्थ्य के प्रति वेडियो मिलेंगी।
मैंने इन 7 सालों में क्लिनिक्स, हॉस्पिटल, से लेकर गांव, शहर, तक प्रैक्टिस की और ज्यादातर देखा कि लोगों में स्वास्थ्य के प्रति कोई जागरुकता नहीं है जागरुक न होने की वजह से पैसे, समय, ज़िदंगी ,खुशियां,सब बर्बाद हो रही है हम सबको स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने की ज़रूरत है क्युकी घर में सबसे पहले फैमिली डॉक्टर हम खुद होते हैं और हमी ठीक समय पर ठीक इलाज लेते है तो इन सबको बर्बाद होने से बचाया जा सकता हैं।
मेरे सपना है हर इंसान स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो।
और जागरूकता इस कदर हो कि हमारा भारत पूरी दुनिया में स्वास्थ्य के प्रति सबसे पहले स्थान पर हो।
और यह जब मुमकिन होगा जब आप लोगों का साथ होगा।
मुझसे जुड़ने के लिए मेरे चैनल को subscribe,शेयर करे,
अगर कोई सवाल है तो कमेंट्स करे
धन्यवाद।