GVF SCHOOL का उद्देश्य इतना है की बिहार के हर बच्चों तक शिक्षा की पहुंच हो
मैं और मेरी टीम अभी तक दिल्ली के मुखर्जी नगर में ias के बच्चों को पढा रही थी उसमे सफलता भी मिली लेकिन उसमें बिहार बोर्ड से पढ़े हुए बच्चे एक भी नहीं थे जब कारण जाना तो पता चला की बिहार बोर्ड से पढ़े हुए बच्चों की बुनियाद ही कमजोर है
तो मेरी और मेरे टीम की सोच ये है की
हम उन गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा देंगे ताकी आगे चलकर उन्हें उन्हें IAS, PCS , IIT,NIT , MEDICAL, NDA, CDS, ओलंपियाड, जैसे परीक्षा को पास करने में आसानी होगी
हमें इस मुहिम में आप सभी का साथ चाहिए ताकी हम उन सभी बच्चों तक पहुंच पाए
आप सभी से निवेदन है की आप उन सभी लोगों को जोड़ें जो इस मुहिम में भाग लेंगे 🙏
जय बिहार समृद्ध बिहार