प्रिय मित्रों
नमो नम:
हमारे चैनल का उद्देश्य संस्कृत की शिक्षा अत्यंत ही सरल व सरस रूप में प्रदान करना है | हमारे चैनल के माध्यम से कक्षा 6 से १२ तक की शिक्षा प्रदान की जायेगी | हमारा उद्देश्य संस्कृत को जन-जन तक पहुँचाना है | हमारे चैनल में अलग -अलग कक्षाओं का playlist बना हुआ है जिसमें आप सबको बहुत ही आसानी विषय-वस्तु प्राप्त हो जाएगी | हम दिन प्रतिदिन उत्तम से उत्तमोत्तम कार्य करने का प्रयास करेगें | कृपया आप सभी अपना स्नेह प्रदान करके मेरा उत्साह वर्धन करें |
आपकी