पर्यावरण पाठशाला: Paryavaran Pathshala

मैं श्याम सुंदर ज्याणी, संयुक्त राष्ट्र के Land for Life Award से सम्मानित एवं राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर में समाजशास्त्र विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर हूँ। मैंने वर्ष 2006 में पारिवारिक वानिकी अवधारणा का विकास कर सामुदायिक स्तर पर पर्यावरण संरक्षण का कार्य शुरू किया, यह केवल वृक्षारोपण नहीं, बल्कि पारिस्थितिकीय पुनर्स्थापन, जलवायु साक्षरता एवं सतत् जीवन का अभियान है। इसके तहत सामुदायिक सहभागिता से संस्थागत वन विकसित किए गए हैं, बंजर भूमि को पुनर्जीवित किया गया है और सार्वजनिक नर्सरियों के माध्यम से स्थानीय प्रजातियों के पौधे निःशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यह चैनल पर्यावरणीय जागरूकता को क्रियान्वयन में बदलने के लिए समर्पित है। अधिक जानकारी हेतु कृपया मेरी वेबसाइट familialforestry.org देखें एवं फ़ेसबुक व ट्विटर पर हमारे हैंडल @HabitatHealer से जुड़े ।🙏🏻🌳
#FamilialForestry #HolisticHabitatHealing