हेलो दोस्तों में डॉ डी डी साहू आप सभी के लिए लेके आया हु मनुष्य काया जिसमे जो व्यक्ति स्वस्थ है बो लम्वे समय तक स्वस्थ कैसे रहे और जो ब्यक्ति बीमारियों से ग्रसित है बो व्याधियो से मुक्ति कैसे पाएं का विस्तृत रूप से वर्णन किया जाएगा ।विना कारण के कोई व्याधि नही होती जब कुछ कारण होता है तभी इंसान रोगग्रस्त होता है। इसी रोग के कारण हो हटाने में मैं एक छोटा सा प्रयास कर रहा हु ।जिससे आप सभी अपना जीवन स्वस्थ हो कर जिये।
इंसान अपनी कमाई का 25% पैसा दबाई करने में खर्च कर देता है । यदि इंसान अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो जाये तो ये पैसा दवाई में खर्च नही होगा।
विमारी को ठीक करने से अच्छा है कि बीमारी हो होने ही न दिया जाए और ये तभी संभव है जब आप अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होंगे।
यहाँ पर मै कोशिस करूँगा की जीवन के हर भाग का विस्तृत रूप से वर्णन करू।
गर्भावस्था से लेकर बृद्धावस्था तक होने व्याधियो ,उनके कारण, उनसे बचाब ,रोकथाम और उनकी चिकित्सा के बारे में चर्चा करूँगा।
मेरा मुख्य उद्देश्य है कि मैं आपको स्वास्थ्य के बारे में इतना सीखा दु की आप कभी बीमार ही न हो पाए।