Plant Universe

ग्लोबल वार्मिंग और शहरों का तापमान कम करने के लिए जरूरी नहीं की हर कोई बड़े पेड़ ही लगाए। छोटे पेड़ भी हमारे इकोसिस्टम का हिस्सा है और ये भी उतने ही महत्वपूर्ण है। आप अपने छत, बालकनी, सीढ़ी और दरवाजों आदि पर गमलों में छोटे प्लांट्स लगा सकते है और अपने बिल्डिंग को ग्रीन बिल्डिंग बना सकते है।

मेरा नाम इंजी. अनुराग दुबे है और मैं अपने वीडियोस के माध्यम से लोगो को अपने आसपास के एरिया को ग्रीन एरिया और अपने घरों को ग्रीन होम बनाने को प्रेरित करने की कोशिश कर रहा । जिससे लोग ये समझ सके की पेड़ो की जगह सिर्फ पार्क या जंगलों में नहीं बल्कि हमारे बीच भी है और हम अपने घरों में उनके साथ रह सकते है । बस उसके लिए जरूरत है उनकी थोड़ी केयर की जिसे मैं अपने वीडियोस के माध्यम से बता रहा हूं।

अगर हम प्लांट्स, एनिमल और नेचर की केयर करेंगे तो बदले में ये भी हमे उतना ही प्यार देंगे और हमे एक बेहतर जिंदगी प्रदान करेंगे।

Contact for advertisement: [email protected]