जय माता दी दोस्तों
मैं लालसा शर्मा आप सभी को अपने चैनल पर स्वागत करती हूं..लोगो की मदद करना मेरा स्वभाव है और मैं अपने चैनल के माध्यम से उनलोगों की सहायता करना चाहती हूं जो गरीब असमर्थ दिन दुखिया है और इसी मकसद से इस चैनल को बनाई हूं ताकि मुझे जो भी पैसे मिले उनलोगों की मदद कर सकूं ।
मेरा मकसद निःस्वार्थ सेवा भाव है इसलिए मेहनत कर रही ताकि दूसरो के लिये कुछ कर सकूं..क्योंकि मैं एक गृहणी हूं और मेरे पति देश सेवा करते है इसलिए मुझे अपने बच्चों की जिम्मेदारी भी लेनी है ..आप सभी मेरे इस पुण्य कार्य मे सहयोग दीजिये ताकि मैं अपने सपने को पूरा कर सकूं.. समाज ,परिवार ओर अपने देश के लिये बहुत से सपने संजोए हुए इस प्लेटफार्म पर आई हूं..उम्मीद करती हूं आप सभी मेरा साथ देंगे..मुझे नही पता मैं कहां तक आगे जाऊंगी मगर फिर भी हार नही मानी 🙏