Shiv Idhar

शिव चरणों में कोटि कोटि नमन और वंदन। हे शिव कई भक्त गण आपकी महिमा का गान अलग अलग मुखाग्र से किया हैं और सबके मन में आपके प्रति नई चेतना का उदय हुआ है। मेरा प्रयास भी ठीक उन्हीं की तरह है। मैं भी चाहता हूं भक्त आपकी महिमा का बखान मेरी म्यूजिकल लिरिक्स से प्रोत्साहित होकर करें और आप सबका उद्धार करें।
मेरे चैनल मैं आप सबको जिस भजन को लिरिक्स गाकर सीखना हैं तो आपका स्वागत है क्योंकि किसी गाने की लिरिकल वीडियो नहीं मिल पाती और हमें उस भजन को सीखने में कई समय लग जाता है।
मेरा चैनल " शिव इधर" में आपका स्वागत है। अगर मेरा ये प्रयास अच्छा लगे तो चैनल को अवश्य लाइक और सब्सक्राइब करें। धन्यवाद