किसान भाईयो नमस्कार,
ट्रॉपिकल एग्रो सिस्टम (इं) प्रा. लि. के तरफ से आप सभी का हार्दिक स्वागत है
प्रिय किसान भाईयों ये चैनल किसानो के सहायता के लिये बनाया गया है,ट्रॉपिकल कम्पनी रासायनिक और जैविक कृषि उत्पाद बनाती है और किसानो के हित मे सोचते हुये जैविक उत्पादो पर ज्यादा ध्यान दे रही, आप देख रहे कि रासायनिक खादो और कीटनाशकों का दुष्प्रभाव किस तरह हमारे जीवन पर पड रहा है
इसे हम नजरान्दाज नही कर सकते आज के समय में कैसर होना आम बात हो गया है औऱ बहुत सारी बीमारियां हमारे बिषैले भोजन और बिषैले पानी के कारण होता है इन सब का कारण रासायनिक खाद कीटनाशक है जो हमें दिखाई तो नही देता पर कटु सत्य है आज बहुत सारी कम्पनिया बाजार में आगे बढने के होड़ में किसानो का हित न सोचकर केवल अपने हित पर काम कर रही है चाहे भारतीय कम्पनी हो या विदेशी कम्पनी !
भाईयो इस चैनल के माध्यम से हमारी कम्पनी अपने सभी जैविक उत्पादो का शत प्रतिशत परिणाम दिखायेगी किसानो के द्वारा परिणाम पाने के बाद जो वीडिओ में हमारे किसान खुद बतायेंगे
जय जवान जय किसान
संपर्क : 7409006731