Bhakti Gyan By Shashi

श्री शिवाय नमस्तुभ्यं 🙏🕉️🔱,

ये चैनल एम हम सीखेंगे या समझेंगे भक्ति करने का उचित सही तरीका 🙏 प्रभु के आशीर्वाद के बिना कुछ भी संभव नहीं है, अगर आपके जीवन में कोई समस्या चल रही है तो परेशान मत होइए, आप भगवान की भक्ति करके अपने जीवन को सुखी बना सकते हो,

शिवमहापुराण में दिए गए सारे उपाय, शिव साधना करने का प्रमाण और शिव की भक्ति कैसे करें इसका सारा ज्ञान दिया जाएगा,

जीवन में हम सभी समस्याओं से गुज़रते हैं, भक्ति के मार्ग से हम कोई समस्याओं से पार हो सकते हैं, भक्ति का सही तरीका क्या है, वाह हम समझने की कोशिश करेंगे,

शिव साधना, उपासना और पूजन करने का सही तरीका शिवपुराण में दिया गया है,इस चैनल के द्वारा भक्ति से लेकर सारी जानकारी दी जाएगी,

महादेव ही हमारी जिंदगी की परेशानियाँ दूर कर सही है पर "शिव साधना" करने का सही तरीका आपको पता होना चाहिए तो यही सही तरीका है हम आपको इस चैनल पर बताएंगे,

जीव के लिए परम रस, परम कल्याण भगवान की भक्ति ही है।

भक्ति केवल भगवान को जानने में ही हमारी सहायता नहीं करती बल्कि यह भक्त को भगवान जैसा बना देती है

हर हर महादेव 🙏🕉️🔱