।। श्री शिवाय नमुस्तुभ्यं ।।
आप सभी का स्वागत हैं आपके अपने चैनल @kubereshwardhamkeupay में।
मैं भी आप सभी की तरह ही गुरु तुल्य पूज्य पंडित प्रदीप मिश्रा जी का परम भक्त हूं उनकी बताएं जाने वाले शिव महापुराण कथा के टोटके, उपाय एवं नियम को अपने जीवन में अपनाता हूं और कथा के सारे उपाय एवं ज्ञानवर्धक बातों को वीडियो के माध्यम से आपके साथ भी शेयर करता हूं। यदि आप इस तरह के वीडियो को पाना चाहते है और इस परिवार से जुड़ना चाहते है तो चैनल को आज ही सब्सक्राइब करलें। ये परिवार सदा आपके प्यार और आशीर्वाद की कामना रखता हैं।
●▬▬▬▬๑۩۩๑▬▬▬▬●
अपना प्यार देने के लिए चैनल को subscribe करें, वीडियो को Like & share करें और comment में महादेव का एक प्यारा सा नाम लिखें।
●▬▬▬▬๑۩۩๑▬▬▬▬●
श्री शिव महापुराण का सर्वश्रेष्ठ महा उपाय :-
१. शिखर दर्शन करें।
२. शिव मंदिर में सफाई करें।
३. एक लोटा जल शिवलिंग पर और नंदी पर चढ़ाएं।
५. शिवलिंग के जल को मस्तक, दोनों नैनों और कंठ पर लगाएं।
५. थोड़ा सा जल घर में लाकर चारों दिशा में छींटा करें।
●▬▬▬▬๑۩۩๑▬▬▬▬●