हमारा प्रयास है कि इस चैनल के माध्यम से छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर के कलाकारों को हम आप सभी से रूबरू करा पाये। ताकि छत्तीसगढ़ के लोक गीतों,लोक संस्कृति,लोक साहित्य और लोक धरोहर से जुड़े कलाकारों की मनोबल हमारी अपनी छत्तीसगढ़ के समृद्ध कला विरासत को बनाए रखने में हमेशा सम्बल मिलता रहे।
और आप सब उनके कला जीवन के साधना एवं संघर्ष से परिचय हो पाए यहीं हमारे इस चैनल का अनवरत प्रयास बना रहेगा। और ये हम सभी छत्तीसगढ़ीया लोगों का कर्तव्य भी है कि हम अपने कलाकारों के कलाकृतियों का सम्मान करें, जिस भी स्तर पर संभव हो, ताकि हमारी अपनी लोक गीत, लोक साहित्य व आदिवासियों की संस्कृति को जीवंत बनाए रखने वाले कला साधकों को अपनी कला साधना पर गौरव और सम्मान मिल सके।
और छत्तीसगढ़ महतारी की माटी की सौंधी सुगंध हमेशा महकती रहे।
जय जोहार
संपर्क - 9340058320
ई-मेल - [email protected]
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏