नमस्कार,
स्वागत है हमारे Youtube Channel- Dr.Vishal Mishra में
इस चैनल को बनाने का मकसद यह है की आज मैं देख रहा हूँ, हर जगह सिर्फ लोग नशे की ही बात कर रहे है | हर संगीत में शराब का जिक्र किया जाता है, हर फिल्म, हर छोटे बड़े नाटक में भी शराब का ही जिक्र होता है आप देखते है की फिल्म में ससुर बहु को शराब पीला रहा है| बाप बेटे को पीला रहा है सास दामाद को पीला रही है, पति बीवी के लिए पैक बना रहा है और ऐसे बहुत से जिक्र है जिनको शब्दों में बयां कर पाना शायद मुश्किल है| दुनिया में बढ़ती बेशर्मी का भी यह एक मूल कारण है |
मेरे पास रोज बड़ी संख्या में नशे में धुत लोगों के या उनके परिवार वालों के फ़ोन कॉल्स आते है और वह अपनी पीड़ा व्यक्त करते है | मेरी पूरी कोशिश होती है की मैं किसी भी प्रकार से उनकी ज्यादा से ज्यादा मदत कर पाऊं और उन्हें या उनके परिवार में जो भी नशेड़ी है, उसे इस दलदल से बाहर निकाल ले जाऊं
अगर मेरी वजह से जाने अनजाने में किसी का दिल दुखे या दुखा हो तो उसके लिए दिल से क्षमा मांगता हूँ
सहृदय आपका धन्यवाद् आपका अपना- डॉ.विशाल मिश्रा