🙏🌺YOUR MOST WELCOME🌺🙏
Nirmala Nirvana Classes is an institute in which preparation for General Competition is done.
इस संसार में धन हीं सब कुछ नहीं है,धन की पूजा सदैव नहीं होती.इतिहास साक्षी है,उन व्यक्तियों की कीर्ति अक्षय है,जिसने केवल धन उपार्जन में अपना जीवन नहीं बिताया वरन ऐसे कार्य किये जिनसे मानव समाज का कल्याण हुवा.जिन लोगों का उद्देश्य केवल धन बटोरना रहा, उनकी प्रतिष्ठा स्थायी नहीं रही, पूजा उन्ही की की गई है, जिसने मानव समाज की भलाई की और उसके कल्याण के क्षेत्र में हीं योगदान दिया. जिसने धन को हीं सब कुछ समझा, उन्हें किसी ने जाना तक नहीं की वे कौन थे, और कहाँ गए? "मानव समाज स्वार्थ की उपासना नहीं करता "🙏🙏