🙏मेरे प्यारे शेर और शेरनियाँ 🙏
आप सभी को Bihar Board Rankers परिवार में शामिल होने के लिए दिल से बहुत - बहुत अभिनंदन करता हूँ । यह Bihar Board Rankers चैनल लगातार यह प्रयास कर रहा है कि आपको बोर्ड परीक्षा में एक Topper Student बनाया जाए,मैं आशा करता हूँ कि मेरा यह प्रयास आप सभी के जीवन में एक महत्वपूर्ण बदलाव लाएगा। आपके प्यार और विश्वास को ही मैं अपनी ताकत मानता हूँ ।।
चाहे जितनी भी कठिनाइयां आए, मैं हमेशा आपके साथ खड़ा रहूँगा। हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर जिन्दा रखो,हार जाओ चाहे ज़िन्दगी में सब कुछ मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिन्दा रखो । मैं आपको कभी हार मानने नहीं दूंगा। एक बात जरूर याद रखिए, कि यह जो हालात आज है कल नहीं रहेंगे। इसलिए परिश्रम को जारी रखिए। वक्त ही तो है बदल ही जाएगा। सिर्फ अपने आप पर भरोसा रखिये । धन्यवाद
आपका अपना Bihar Board Rankers Team