प्रिय दोस्तों और छात्रों! चैनल "LEARNING UNIVERSE" IAS/PCS से लेकर एसएससी और अन्य शिक्षण/ प्रशिक्षण परीक्षाओं के छात्रों साथ ही एनसीईआरटी की 12वीं तक की क्लास के छात्रों की जरूरतों को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है। इस चैनल के माध्यम से आप सभी तक ज्ञानपरक, प्रामाणिक और परीक्षा उपयोगी कंटेंट उपलब्ध कराना ही हमारा उद्देश्य है। देश में हर साल लाखो छात्र विभिन्न परीक्षाओ की तैयारी में इधर उधर सही मार्गदर्शन के आभाव में भटक रहे है ऐसे में एनसीईआरटी की किताबे उनके लिए बहुत उपयोगी हो जाती हैं। सिविल की तयारी से लेकर स्टेट लेवल की या बैंक , रेलवे , या किसी अन्य परीक्षाओ में इन किताबो के सार बहुत महत्वपूर्ण हो जाते है। रोजगार से सम्बंधित समाचार एवं मार्गदर्शन भी आपको यहां पर मिलता रहेग।
इस चैनल के कंटेन्ट को बौद्धिक मार्गदर्शन UPSC/UPPSC/BPSC तथा अन्य परीक्षाओं में सफल युवावों द्वारा दिया जा रहा है।