इस चैनल की शुरुआत क्वालिटी एजुकेशन हर एक का हक मिशन के साथ की गयी है. वह चाहे तैयारी करने वाला प्रतियोगी हो या फिर कक्षा 6 से 12वीं तक में पढऩे वाला छात्र, कोई भी इसे सब्सक्राइब कर सकता है. उसके लिए यूजफुल कंटेंट यहां उपलब्ध है. हम इसमें वही कंटेंट दे रहे हैं जिसे एनसीईआरटी एप्रूव करता है. छात्रों को बेहतर तरीके से यह समझ में आए और वे अपना नोटबुक आसानी से तैयार कर सकें, इसके लिए ग्राफिक और फोटोग्राफ का इस्तेमाल किया गया है.
इस चैनल पर पोस्ट किया जा रहा रिटेन कंटेंट हमारी टीम के सदस्यों द्वारा ही तैयार किया जा रहा है. बुक्स और विजुअल्स का इस्तेमाल रिफरेंस के तौर पर किया गया है. इस पर पोस्ट पूरा कंटेंट मौलिक है और इसका सर्वाधिकार पब्लिशर के पास सुरक्षित है. चैनल को सब्सक्राइब करने का कोई चार्ज नहीं है.