इस चैनल पर बिहार बोर्ड/ एससीईआरटी संस्कृत पाठयक्रम का (कक्षा नवमी-दसवीं एवं ग्याहरवीं-बाहरवी) अध्ययन विद्यार्थी हित में नि:शुल्क सुलभ है।
यदि आपको संस्कृत में अध्ययन से सम्बन्धित कोई भी कठिनाई है तो आप वीडियो के कॉमेंट बॉक्स में जाकर अपनी समस्या को लिखकर बता सकते हैं।l दिग्विजयी भव चैनल की समस्त टीम आपकी समस्या के निदान हेतु सदैव तत्पर है। आपकी समस्याओं के निराकरण के लिए आपको त्वरित ही समाधान किया जाएगा। धन्यवाद।।