मैं देशराज वर्मा, पी. डब्ल्यू. डी. विभाग राजस्थान में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर हूँ। मेरा बचपन निरे अभावों में बीता। दयालु शिक्षकों ने जीवन का सही रास्ता दिखाया। अब मैं तकरीबन 250 बच्चों को निशुल्क गणित विज्ञान अँग्रेजी पढ़ाता हूँ और मेरे शिक्षकों का कर्ज उतारने का जतन कर रहा हूँ। शिक्षक कर्म दुनियाँ का सबसे सुंदर पेशा है। जिन बच्चों के माँ पिता स्वयं के जीवन की गाड़ी को खींचने के लिए संघर्ष कर रहे हों उनके जीवन को संवारने में शिक्षक की बड़ी भूमिका होती है। मेरे ये यूट्यूब वीडियोज मेरे समस्त शिक्षकों को समर्पित।
Shri Vidya Jyoti Foundation Society Jaipur श्री विद्या ज्योति फाउंडेशन सोसाइटी जयपुर