www.dabrasamachar.com
#boycottmaldives #lakshadweepvsmaldives #lakshadweeptourism
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के लक्षद्वीप दौरे की तस्वीरें वायरल होने और पीएम द्वारा इस भारतीय गंतव्य में घूमने जाने की अपील करने के बाद मालदीव के मंत्रियों द्वारा की गई टिप्पणी का मामला तूल पकड़ने लगा. भले ही वहां की सरकार ने कमेंट करने वाले तीनों मंत्रियों को आनन-फानन में निलंबित कर दिया, लेकिन भारतीयों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इससे सबसे ज्यादा असर मालदीव के टूरिज्म सेक्टर (Maldives Tourism) पर पड़ता दिखाई दे रहा है, जिसका देश की जीडीपी में बड़ा हिस्सा है. भारत में Bycott Maldives ट्रेंड कर रहा है और इससे चलते लगातार मालदीव की फ्लाइट कैंसिल हो रही हैं, जबकि देशी कंपनियां अब लक्षद्वीप घूमने के लिए बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं.
#boycottmaldives #lakshadweepvsmaldives #lakshadweeptourism #pmmodi