नमस्कार दोस्तो,मेरा नाम मनोज कुमार राय है ।मैं आयुष (आयुर्वेद) फार्मासिस्ट हूं ।मैं सागर मध्य प्रदेश मै रहता हूं ।
इस चैनल को बनाने का उद्देश भारत की सबसे प्राचीन चिकितसा पद्धति आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के माध्यम से ,आयुर्वैदिक जडी बूटी की पहचान, जडी बूटी के उपयोग,जडी बूटी से लाभ की जानकारी एवं औषधीय खेती की जानकारी , मोती की खेती की जानकारी देना है ।