100k subscribers JAI SHREE RAM🙏🏻🚩🚩 आज इस बढ़ते कलयुग में संतों की जिम्मेदारी अन्याय से लड़ने के लिए हर क्षेत्र में प्रवेश करने की हो गई है वह तपस्या के साथ-साथ सामाजिक व्यवस्था में अपनी भागीदारी प्रस्तुत करें। इससे समाज में अच्छाइयों का प्रकाश होगा और बुराइयों की हार होगी । ऐसा सोचकर इस दास ने सनातनी संत रिपोर्टर बनना चाहा। इस कलयुग में भी ईश्वर का साक्षात्कार संभव है हनुमान जी द्वारा प्राप्त शिक्षा को सुपात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना और धर्म पर चलते हुए सनातन संस्कृति की रक्षा को प्रेरित करना, सामाजिक न्याय और समरसता वाली निर्भीक और निडर न्यूज़ रिपोर्टिंग करना पाखंड , आडंबर एवं छुआछूत और ऊंच नीच जैसी कुरीतियों को समाज से निकलना इस दास का मुख्य उद्देश्य है इस चैनल पर आप समाज और धर्म से संबंधित वीडियो, रील, शॉर्ट वीडियो एवं इस दास के ब्लॉग्स और संत महात्माओं के अनुभव एवं अन्य महापुरुषों के वीडियो जो आपको धार्मिक शिक्षा दे सके देख पाओगे। इस चैनल पर यह दास जीवन की सच्ची घटनाओं को वीडियो के माध्यम से आपके समक्ष पेश करेगा अत: आप से अनुरोध है चैनल को सब्सक्राइब करें ,धन्यवाद।