इस चैनल का उद्देश्य समाज मे सजगकता और जागरूकता फैलाना है।
यह चैनल समाज में फैले अंधविश्वास, पाखंड को तथा उसे फ़ैलाने वाले उसके ठेकेदारों को बेनकाब करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि मानव सभ्यता एक बेहतर जीवन जी सके | सिर्फ वैज्ञानिक सोच ही मानव भविष्य को बेहतर बना सकती है इसलिए वैज्ञानिक सोच जरुरी है | वैज्ञानिक सोच लोगो में जागृत हो सके इसलिए धर्मिक ठेकेदारों से हुई बात चित और उनका पक्ष सहित रेशनल और वैज्ञानिक सोच की डिबेट इस चैनल में जारी की जाएगी| उम्मीद है इस चैनल से आपलोगो को काफी कुछ सिखने को भी मिलेगा और आप भी किसी से बेहद ही तर्कपूर्ण ढंग से तर्क करना सिख सकेंगे| In this channel you will get various hot topics debate between religious and rational personality. This channel is totally dedicated to produce rational thinking among human citizens with scientific temperament.