"भारत प्रतिभारत:", प्रज्ञा पुरुष जैन दिगंबराचार्य 108 विद्यासागर जी महाराज के विचारों का 'संग्रहकोष' है । उनके आशीर्वाद से वसुंधरा पर प्रतिभास्थली, पूर्णायु, दयोदय, हथकरघा, हस्तशिल्प जैसे अनेकों प्रकल्प संचालित हो रहे हैं । इन प्रकल्पों के पीछे छुपे रहस्यों और उद्देश्यों पर आचार्य विद्यासागरजी महाराज ने समय-समय पर अपने प्रवचनों और चर्चाओं के द्वारा प्रकाश डाला है । आचार्यश्री की उस वाणी को जन-जन तक पहुँचाने हेतु 'प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ' लाया है, एक नया प्रकल्प - 'भारत: प्रतिभारत:' ।
"Bharat Pratibharat:" It is a 'repository' of the thoughts of the wise man Jain Digambaracharya 108 Vidyasagar Ji Maharaj.
By HIS blessings, many projects like Pratibhasthali, Poornaayu, Dayodaya, Handloom, Handicrafts are being run on earth. Acharya Vidyasagar Ji Maharaj has, from time to time, shed light on the secrets and objectives behind these projects through his discourses and discussions.'Pratibhasthal Gyanodya Vidyapeeth' has brought a new project- Bharat: Pratibharat: