प्रणाम!
मैं तो इतना नही जानता कि लोगों के द्वारा किए गए तथ्य और भगवान के बारे में बाते सच है भी या नहीं। लेकिन भगवान इंसान का भरोसा है। अगर हम अपने आप पर भरोसा करेगें तो ईश्वर पर भरोसा आयेगा । इंसान की आखरी उम्मीद आकर रुकती हैं तो वो ईश्वर पर।उनके बारे में की गई बातो का सत्यापन पता नहीं क्या है लेकीन आप तक उन बातों को बाटना मुझे अच्छा लगता हैं अगर मेरे द्वारा कोई गलती हो तो मुझे माफ करे । लेकीन श्री राम श्री कृष्णा आदि ने इस धरती पर जन्म लिया हैं इस बात को हम गलत नही कर सकते। तो दिए गए तथ्य किस हद तक सत्य है किसे पता सबके पास उनकी अलग कहानी है ।
तो चलो फिर देखें अपने भगवान को इतिहास से अब तक और जाने इनके बारे में 😊
अगर आपके पास सुझाव हो तो मुझे जरूर बताएं
Contact us here for business and sponsorship opportunities
[email protected]