जय भीम !! नमो बुद्धय !! जय संविधान !!💙✍️
सबका मंगल हो बुद्ध की करूणा हो |
🌼🌼🌼 ⛩️☸️☸️☸️
चैनल सब्सक्राइब जरूर कीजिए 🔔👈
अपने दीपक स्वयं | बनो गौतम बुद्ध
"किसी बात को सिर्फ इसलिए मत मानो कि ऐसा सदियों से होता आया है। विचार, धारणा परम्परा व विश्वास है या सुनने,श देखने, पढ़ने में आई है। इसलिए मत मानो कि धर्मशास्त्रों में लिखा हुआ है या ज्यादातर लोग मानते है। किसी ज्योतिषी आचार्य, धर्मगुरू की बात को आंख मूंद कर मत मान लेना। किसी बात को सिर्फ इसलिए भी मत मानो कि वह कोई बड़ या आदरणीय व्यक्ति कह रहा है बल्कि हर बात को पहले तर्क, बुद्धि, विवेक विज्ञान, प्रज्ञा व अनुभव की कसौटी पर कसना। तोलना, परखना कि वह परम्परा, विचार, विश्वास कहीं लोभ तृष्णा, घृणा, क्रोध व हिंसा की भावना तो नहीं बढ़ाती है? इंद्रिय सुखों का गुलाम तो नह बनाती है? और यदि वह बात स्वयं मानव समाज व सम्पूर्ण प्राणी जगत के हित में लगे कल्याणकारी लगे तो ही मानो