जय माई की हमारे इस यूट्यूब चैनल का एकमात्र मौलिक उद्देश्य तंत्र-मंत्र से संबंधित भ्रांतियों रूढ़ीवादी एवं कपोल कल्पित विचारधाराओं को नकारते हुए तंत्र के मूल स्वरूप आत्म विज्ञान को स्थापित करना है वर्तमान समय में जो तंत्र दश महाविद्याओं और तांत्रिकों के नाम पर अश्लीलता और व्यापार का बाजार व्याप्त है हम उसकी घोर भर्त्सना करते हैं हमारा मानना है की तंत्र एक ऐसी जीवन शैली है जिसके माध्यम से मनुष्य पूर्णता को प्राप्त करके अपने जीवन को आनंद से भर सकता है और यही तंत्र का वास्तविक दर्शन भी है दतिया माँ बगलामुखी का सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल है इसीलिए हमारा सर्वप्रथम दायित्व श्री बगलामुखी से संबंधित भ्रांतियों को साधक वर्ग के मन मस्तिष्क से दूर करने का रहा है अगर किसी भी भक्त साधक की कोई भी समस्या है अथवा आप साधना पूजा अनुष्ठान तंत्र मंत्र दीक्षा का लाभ लेना चाहते हैं तो उसके लिए हमने अपना मोबाइल नंबर प्रत्येक वीडियो में दिया हुआ है आप हमसे व्हाट्सएप के माध्यम से अथवा सीधे फोन करके बात कर सकते है || जय माई की ||
WhatsApp - 7389555193