Aniruddhacharya vaani 0.6

Target 🎯 :– 50K please ( Support me) 🙏🙏

नमस्कार दोस्तों " Aniruddhacharya vaani 0.6 ”चैनल मैं आपका स्वागत है।

🙏🙏गुरु जी के चरणों में मेरा कोटि कोटि नमन 🙏 🙏

☀️जहाँ पहुँचते हैं, वहाँ प्रेम बरसाते हैं,
राम नाम की महिमा हर मन में सजाते हैं।
श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज का है ऐसा करिश्मा,
भटकी आत्मा को भी प्रभु से मिलाते हैं।
☀️
🔥
शब्द उनके जैसे अमृतधारा,
सुनकर मन हो जाए निर्मल सारा।
श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज का उपदेश महान,
हर हृदय में भर देते हैं राम का गान।☀️☀️☀️
🔥

☀️☀️जो भूखों को अन्न कराते हैं,
दीन-दुखियों का जीवन सँवार जाते हैं।
श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज जैसे संत महान,
धरती पर बनकर आए दया का वरदान। ☀️☀️

☀️वाणी से ज्ञान, हाथों से सेवा,
हर कार्य में दिखता है प्रभु का मेवा।
भक्तों को प्रेम, गरीबों को भोजन,
ऐसे महाराज हैं करुणा का सर्जन☀️

🌸
राम नाम का जप कराते हैं,
भूखों को तृप्त कराते हैं।
जहाँ कदम पड़ते हैं उनके,
वहाँ करुणा के फूल खिल जाते हैं।


श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज के चरणों में मेरा कोटि–कोटि नमन 🙏 🙏 🙏 🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Please, Like, Share & Subscribe 🙏 🙏 🙏 🙏