ये चैनल "पूज्य श्री बरसावन धाम वाले महाराज जी" का हैं। जो जोधपुर में श्री बरसावन में रहते हैं। यहां पर आप श्री राधा रानी , मां बटकेश्वरी और बाबा महाकाल की सेवा करते है।
आपने कई स्थानों का भ्रमण किया और बहुत से महापुरषों का संग भी प्राप्त किया है और विशेष कृपा प्राप्त की हैं।
पूज्य श्री का उद्देश्य "सहजता" का मार्गदर्शन देना है। जिससे आप सहज जीवन और भगवत प्राप्ति कर सकते हैं।
यह चैनल पूज्य श्री के आध्यात्मिक भावों को प्रसारित करता है, बिना किसी आर्थिक उद्देश्य के और ये पूरी तरह आय मुक्त है।
🙏🏻🙏🏻आपसे एक निवेदन है कि पूज्य श्री के सहजता के भावों को हम मिलकर जन जन तक पहुंचाए।
धन्यवाद