नमस्कार दोस्तों
मेरे चैनल पर आपको सनातन धर्म और इससे जुडी सभी व्रत और त्योहारों की जानकारी मिल जाएगी मैं सभी जातियों और पंथ का पूरा आदर करती हूं ।किसी का भी अनादर करना मेरा मंतव्य नहीं है । मैं सिर्फ अपने सनातन धर्म "सत्य सनातन" का प्रचार प्रसार कर रही हूं क्योंकि ईश्वर ही सत्य है, आत्मा ही सत्य है, मोक्ष ही सत्य है और इस सत्य के मार्ग को बताने वाला धर्म ही सनातन धर्म भी सत्य है। वह सत्य जो अनादि काल से चला आ रहा है और जिसका कभी भी अंत नहीं होगा वह ही सनातन या शाश्वत है। जिनका न प्रारंभ है और जिनका न अंत है उस सत्य को ही सनातन कहते हैं।