मेरा यह चैनल बनाने का उद्देश्य केवल इतना है कि जो आजकल वास्तु को लेकर तरह-तरह की भ्रांति प्रचलन में है उसको शास्त्र के अनुसार दिखाकर उसे कैसे मिटाया जाए|
हम शिल्पी है और हमारे पूर्वजों का कई सदियों से यही कार्य रहा है मैं आर्किटेक्चर फील्ड में 2006 से कार्य कर रहा हूं और इस फील्ड में रहते हुए में कई वास्तु शास्त्री से टकराया लेकिन मुझे कहीं कोई संतुष्टि नहीं मिली जो ज्ञान हमारे पूर्वजों ने हमें बताया था उसका सभी जगह अभाव पाया|
हमारे दादा परदादा राज शिल्पी हुआ करते थे हम जयपुर शहर के निकट चोमू रियासत के निवासी है|
2022 से वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र की पढ़ाई अपने आर्किटेक्चर कार्य पर ध्यान रखते हुए कर रहा हूं| ताकि लोगों को गलत भ्रांति जो वास्तु के लिए प्रचलित है उसे निकालने का प्रयास कर सकूं मैं निरंतर यह प्रयास करता रहूंगा चाहे वह कोई भी माध्यम हो में वास्तु शास्त्र का निरंतर ज्ञान आपको वीडियो के माध्यम से बताता रहूंगा जिससे वास्तु की जो भ्रांति प्रचलित है वह दूर हो सके|
धन्यवाद