DHARM YATRA

|| ॐ श्री गणेशाय नमः ||

धृतिः क्षमा दमोऽस्तेयं शौच मिन्द्रियनिग्रहः ।
धी र्विद्या सत्यमक्रोधो दशकं धर्म लक्षणम् ॥

धारणा शक्ति, क्षमा, दम, अस्तेय (चोरी न करना), शौच, इन्द्रियनिग्रह, बुद्धि, विद्या, सत्य, अक्रोध – ये दस धर्म के लक्षण हैं ।

ज्योतिष शास्त्र ही एक ऐसा माध्यम है जिसकी सहायता से आप अपने आनेवाले शुभ और अशुभ समय को जान सकते हैं।