नमस्कार प्रियजनों...मछली पालन पूरे विश्व में एक उन्नत उद्योग बनते जा रही है ..यह दिन ब दिन विकास की ओर अग्रसर हो रही है..आप इस चैनल के माध्यम से मछली पालन की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है..इस चैनल के माध्यम से आप तालाब निर्माण .. बायोफ्लॉक टैंक निर्माण .. पॉन्डलाइनर टैंक निर्माण .. मछलियों के बच्चे (जीरा ) स्टॉक करने से लेकर उसके पालने करने बेचने तक की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं .. साथ ही साथ तालाब निर्माण में लगने वाले सारे सामान की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है ...धन्यवाद!!