RJ Akhil विज्ञापन सेवा

आप सभी दोस्तों को RJ Akhil विज्ञापन सेवा की तरफ से प्यार भरा नमस्कार 🙏
अब आपको प्रचार बनबाने के लिए कहीं आने और जाने की कोई जरूरत नहीं है क्यूंकि हम बनाएंगे आपका प्रचार घर बैठे वो मुनासिव दामों में, तो फिर देर किस बात है जनाव जल्दी से हमारे इस चैनल "RJ Akhil विज्ञापन सेवा" को सब्सक्राइब कर लीजिये और घंटी को दबाना ना भूलना ।

दोस्तों हमारे यहाँ सभी तरह के प्रचार ऑडियो विज्ञापन बनाएं जाते हैं जैसे - स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, हॉस्पिटल, नेत्र शिविर, मेडिकल स्टोर, मोटर साईकिल शोरूम, इलेक्ट्रिक वाहनों का शोरूम, 99 शॉपिंग मॉल, जनरल स्टोर, कॉस्मेटिक दुकान का प्रचार, ज्वेलरी शॉप का प्रचार, किराना सामान का प्रचार, कपड़ा दुकान का प्रचार, चप्पल जूता की दुकान का प्रचार, मेले में दुकान लगाने का प्रचार, मीना बाजार का प्रचार, चूड़ी कंगन की दुकान का प्रचार एवं सभी तरह के फेरी प्रचार बनाये जाते हैं।

हमारे यहाँ सभी फिल्मी सितारों की आवाज़ में प्रचार बनाये जाते हैं जैसे - अमिताभ बच्चन, गोविंदा, राजकुमार, शत्रुघ्न सिन्हा, अमरीश पुरी साहब, प्राण साहब, गुलशन ग्रोवर आदि सभी की आवाज़ उपलबद्ध है हमारे यहाँ ।