हे साथी तू अपना कर्म करता चल, फल की चिंता ना कर।
बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्या है। आज देश में निरंतर बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। युवा जीवन में उन्नति पाने के लिए बड़ी से बड़ी डिग्री ले रहे हैं। लेकिन रोजगार के लिए उन्हें शहर शहर भटकना पड़ रहा है।
प्रत्येक माता पिता की इच्छा होती है। कि उनका बेटा पढ़ लिखकर कुछ काबिल बने। ताकि वह अपनी भावी जिंदगी को संभाल सके। जीवन में रोजगार के बिना जीवन यापन करना संभव नहीं है।
आज देश में देखा जाए तो सबसे ज्यादा खर्चा यदि किसी पर किया जा रहा है। तो वह है शिक्षा। बड़े बड़े शिक्षण संस्थान व कोचिंग सेंटर लाखों में फीस ले रहे है। हर कोई अपनी संतान को अच्छी से अच्छी से शिक्षा देना चाहता है। जीवन कुछ काबिल बनाना चाहता है। बिना यह सोचे कि शायद महँगी शिक्षा लेने के बाद भी वह बेरोजगार रह जायेंगे।
दोस्तो मै इस channel के माध्यम से उन सभी बेरोजगार युवा को एक संदेश देना चाहूंगा की कभी भी राह मे अपने हौसले को कमजोर नही करना चहिए और और निरंतर प्रयास करते रहना चहिये तभी आप एक कामयाब इन्सान बन पाओगेे।